पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को दिया नया नाम, बताया घमंडिया

नई दिल्ली। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं। मकसद एक ही है सत्ता की चाबी हासिल करना। यही वजह है कि विपक्षी दलों ने मिलकर एक गठबंधन किया और हाल में इसको एक नया नाम दिया इंडिया। गठबंधन के नामकरण के बाद से ही सत्ताधारी एनडीए इस नाम को लेकर वार-पलटवार कर रहा है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गठबंधन का नया नाम रखा है। पीए मोदी ने इंडिया गठबंधन को घमंडिया कहकर संबोधित किया है।
दरअसल पीएम मोदी मिशन 2024 के मद्देनजर इन दिनों लगातार सहयोगी दलों और सांसदों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिन बिहार के एनडीए सांसदों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कह कर बुलाया। उन्होंने कहा कि, इस गठबंधन को इंडिया ना कहते हुए घमंडिया कहना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों का इंडिया नाम रखने के पीछे खास मकसद है। दरअसल विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस के लिए पुराने पापों को धोना चाहते हैं। यही वजह है कि वो अपने पुराने गठबंधन को अब नया नाम देकर जनता के साथ भी धोखा ही कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि नए गठबंधन का नाम उनकी इंडिया के प्रति सेवा भाव नहीं बल्कि गरीबों को कुचलने और देश को लूटने का मकसद है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं इससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के नाम को लेकर तंज कसा था। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया छिपा हुआ है। हालांकि उनके इस बयान को लेकर विपक्ष की ओर से भी बयानबाजियां की गई थीं। विपक्ष का कहना था कि इंडिया नाम के तो कई अभियान भी चल रहे हैं और इनको नाम भी पीएम मोदी ने ही दिया है मसलन मेक इन इंडिया आदि।

Related Articles

Back to top button