संत परमहंस आचार्य के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
लखनऊ। सनातन धर्म पर छिड़े विवाद के बीच अयोध्या के संत परमहंस आचार्य के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। दरअसल तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातम धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेक देशभर में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन की को जान से मारने की धमकी दे दी है। जिसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आपको बता दे कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से कर दी थी। जिसके बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया।
स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के बाद संत परमहंस ने उदयनिधि स्टालिन के सिर पर 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर दी। एक वीडियो में संत को तलवार से द्रमुक मंत्री की तस्वीर को फाड़ते और बाद में उसे जलाते हुए भी देखा गया। इस घटना के एक दिन बाद संत ने कहा था कि उदयनिधि का सिर काटने के लिए इनाम बढ़ा देंगे। लेकिन ‘सनातन धर्म’ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मामला डीएमके कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर मदुरै शहर साइबर अपराध इकाई की ओर से दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।