घोसी उप चुनाव: मतदाताओं को धमका रही पुलिस शिवपाल यादव ने की शिकायत

आजमगढ़। घोसी उपचुनाव में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सोमवार को आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि घोसी में सरकार का प्रेशर कम वोटिंग कराने का है। इस कवायद में थाना प्रभारी और सीओ लगे हैं। मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सपा नेता ने चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही।
सुबह करीब 11 बजे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलम बदी आजमी, नफीस अहमद और निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के साथ आईजी अखिलेश कुमार के कार्यालय पहुंचे। आईजी से बातचीत में घोसी उपचुनाव में सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो थानों घोसी और गोलागंज के प्रभारियों के साथ ही साथ सीओ विनीत सिंह व अरूण सिंह गांव-गांव व मोहल्लों में घूम कर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर धमका रहे है। खासतौर से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। जबकि हम चाहते हैं कि घोसी में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो।
सपा नेता ने आगे कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। कम वोटिंग कराने की कवायद में शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीडऩ करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह काम भाजपा के 40 मंत्रियों और डिप्टी सीएम ने किया है। घोसी से मऊ और आजमगढ़ तक लोगों को बुला-बुला कर पैसा बांटा गया।
शिवपाल यादव ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि वह बहरूपिया है। कुछ दिन पहले तक वे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के बारे में क्या-क्या बोलते थे, यह सभी लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा समाजवादी रहे हैं। कभी दल नहीं बदला है। ओमप्रकाश राजभर तो दलबदलू है। अब वो किसी तरह मंत्री पद की शपथ ले लें। जिसके लिए वे भाजपा के साथ गए हैं।

Related Articles

Back to top button