सेक्स स्कैंडल पर पहली बार सामने आई प्रज्ज्वल रेवन्ना की प्रतिक्रिया, कही ये बात
बेंगलुरु। कर्नाटक के अश्लील वीडियो व सेक्स स्कैंडल के आरोपी पूर्व जेडीएस सांसद व नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना की इस मामले पर पहली टिप्पणी सामने आई है। प्रज्ज्वल रेवन्ना इस कांड के खुलासे के तुरंत बाद ही जर्मनी चले गए थे। अब उन्होंने ट्वीट कर इस मामले पर रिएक्शन दिया है।
ट्वीट कर दिया रिएक्शन
प्रज्ज्वल रेवन्ना ने कहा है कि वो अभी बेंगलुरू में नहीं है तो वो जांच में शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रज्ज्वल ने आगे कहा कि उन्होंने बेंगलुरु सीआईडी से अपने वकील के जरिए बात की है। इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘जल्द ही सत्य की जीत होगी।’
SIT ने भेजा है रेवन्ना को नोटिस
प्रज्ज्वल रेवन्ना का ये रिएक्शन विशेष जांच दल (SIT) के भेजे नोटिस के बाद आया है। कथित यौन उत्पीड़न मामले में SIT गठित की गई थी। SIT ने मंगलवार को हासन सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना को नोटिस जारी किया था। प्रज्ज्वल के पिता जनता दल सेक्युलर के विधायक हैं। नोटिस की जानकारी देते हुए सूत्रों के हवाले से बताया था कि SIT ने इन दोनों को जांच में शामिल होने के लिए पेश होने के लिए कहा था।