प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा मंगलवार को भी रद्द, भक्तों में निराशा

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में प्रसिध्द संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि में निकलने वाली पदयात्रा मंगलवार को भी आयोजित नहीं हो सकी। उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए श्रद्धालुओं को मायूसी हाथ लगी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में प्रसिध्द संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि में निकलने वाली पदयात्रा मंगलवार को भी आयोजित नहीं हो सकी। उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए श्रद्धालुओं को मायूसी हाथ लगी। प्रेमानंद महाराज के भक्तों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है,जिसकी वजह से वह पदयात्रा में शामिल नहीं हो पाए। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने- वाले कुछ दिनों तक भी उनकी रात्रि पदयात्रा नहीं निकाली जा सकेगी। गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा वृंदावन में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र मानी जाती है। हर रात उन्हें देखने और उनके साथ चलने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में दो दिन लगातार पदयात्रा का न निकलना भक्तों के लिए चिंता और निराशा का कारण बन गया है। भक्तों को अब महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अगले निर्णय का इंतजार है।

प्रत्येक दिन के भांति मंगलवार रात्रि को भी भारी संख्या में भक्त अपने गुरु प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए आए हुए थे. सभी उसी रास्ते पर खड़े हो गए जिस मार्ग से होकर प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा निकलते हैं और दर्शन देते हैं, लेकिन प्रेमानंद महाराज के भक्तों को सोमवार की तरह मंगलवार को भी उनके दर्शन नहीं हुए. पिछले दो दिन से भक्त पदयात्रा के माध्यम से प्रेमानंद महाराज के दर्शन न कर पाने के चलते काफी ज्यादा मायूस हैं.

भक्त बोले- हमारे दिनचर्या का क्या होगा
भक्तों का कहना है कि यदि महाराज हमें दर्शन नहीं देंगे तो हमारे जीवन की दिनचर्या का क्या होगा. हम तो उन्हीं का दर्शन करके अपने जीवन के दिनचर्या प्रारंभ करते हैं. दरअसल, सोमवार को भी भक्तों की भारी- भीड़ देखने को मिली थी, लेकिन जब रात्रि के 2 बज गए और प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा से भक्तों को दर्शन नहीं दे सके तो भक्त काफी चिंतित हो गए.

वहीं प्रेमानंद महाराज के पर्रिकर के व्यक्ति द्वारा सोमवार को अनाउंस किया गया कि प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा किन्हीं कारणों से नहीं निकल सकेगी और भक्तों को उनके दर्शन नहीं हो सकेंगे. सभी अपनी-अपनी दिनचर्या में वापस चले जाएं. इतना सुनते ही सभी भक्त मायूस हो गए. क्योंकि उनको आशा थी कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन होंगे. फिर वो अपने दैनिक जीवन के कार्यों में चले जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

महाराज का स्वास्थ्य नहीं है ठीक

आपको बता दें,कि प्रेमानंद महाराज के भक्तों का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक नहीं है. हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों तक उनकी पदयात्रा देखने को ना मिले. हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या उनकी तरफ से कोई भी ऐसी सूचना नहीं आई है, जिसमें अनिश्चित कल के लिए पदयात्रा को बंद कर दिया गया हो. अब देखना यह होगा कि 2 दिन से प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दर्शन न होने के चलते क्या रात्रि को निकालने वाली पदयात्रा के तीसरे दिन यानी आज भक्तों को दर्शन होंगे या फिर निराशा मिलेगी…

Related Articles

Back to top button