25 नवंबर को कानपुर आएंगे राष्ट्रपति
एचबीटीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में एक घंटा रहेंगे रामनाथ कोविंद, जारी करेंगे डाक टिकट
कानपुर। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) का शताब्दी वर्ष समारोह 25 नवंबर को आयोजित होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्टï्रपति राम नाथ कोविन्द आएंगे। राष्टï्रपति विश्वविद्यालय परिसर में एक घंटा तक रहेंगे। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों के पास राष्टï्रपति भवन से उनका कार्यक्रम आ गया है। कुलपति प्रो. समशेर ने बताया कि राष्टï्रपति एचबीटीयू में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक रहेंगे। वह सबसे पहले एचबीटीयू का डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय में बने शताब्दी द्वार, शताब्दी स्तंभ समेत कई अन्य नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे। शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित भी करेंगे। कुलपति ने बताया कि विवि में यह आयोजन दो दिन तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश से कई पूर्व छात्र भी शामिल होंगे। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के कुलपति प्रो. समशेर को बुंदेलखंड विवि झांसी में कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जानकारी कुलपति प्रो. समशेर ने दी। उन्होंने बताया कि वह बुंदेलखंड विवि में सभी अधीनस्थ अफसरों, शिक्षकों व कर्मियों संग बैठक करेंगे। बताया कि विश्वविद्यालय की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान कराएंगे। साथ ही छात्रहित को लेकर क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर भी सभी से बात करेंगे।