पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने छुए पीएम मोदी के पैर, तिलमिला उठे संजय राउत
नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी दौरे पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जमकर स्वागत हुआ है। रविवार को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने पीएम मोदी के पैर भी छुए। वहीं, पीएम मोदी ने भी मरापे का गले लगाकर स्वागत किया। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस बीच, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने इसको लेकर तंज कसा है।
जेम्स मारापे की ओर से पीएम मोदी के पैर छुने पर संजय राउत ने कहा कि उन्हें लगा कि कोई बड़ा जादूगर आया है, इसलिए पैर छुआ होगा।पापुआ न्यू गिनी की आबादी 80 लाख है। यह देश एक आईलैंड है। यह उनकी (पैर छुना) संस्कृति होगी। संजय राउत के मुताबिक, वहां के लोग भूत-प्रेत को मानते हैं। वो लोग जादू टोना जैसी चीजों में विश्वास करने वाले लोग हैं।
संजय राउत, देश के दूसरे लोग जो प्रधानमंत्री के पद पर रहें, उनके भी पैर वहां के लोग छूते थे। लेकिन शिवसेना इस पूरी घटना को अलग तरीके से प्रचार करने में लगी हुई है। वैसे पैर छुना गलत बात नहीं है। यह तो अच्छी बात है, वह इसलिए कि बुजुर्गों के पैर छूने चाहिए। हमारे सामने आएंगे तो हम भी छुएंगे। हाल के दिनों में संजय राउत भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर हमलावर दिखाई देते हैं।
वहीं, जेम्स मरापे ने पीएम मोदी को वैश्विक नेता बताया है। पीएम मोदी एफआईपीआईसी के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर गए थे। इस सम्मेलन में कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में आए नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपनी चिंता जताई। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आइलैंड देशों की आवाज बनें।