प्रियंका गांधी का केंद्र और बिहार सरकार पर हमला, कहा- क्या 10 हजार पकड़ा देना ही जीवन हैं?
राहुल गांधी के प्रशंसा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई राहुल ने पूरे देश में सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है, ताकि महिलाओं को सम्मान मिल सके.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राहुल गांधी के प्रशंसा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई राहुल ने पूरे देश में सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है, ताकि महिलाओं को सम्मान मिल सके.NDA की महिला रोजगार योजना पर निशाना साधते हुए प्रयंका गांधी ने योजना को चुनावी सटंट और महिलाओं के सम्मान को बीजेपी द्वारा 10 हजार में खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने बिहार की महिलाओं के साथ संवाद किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. बता दें, शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA सरकार ने सूबे की महिलाओं के लिए महिला रोजगार योजना लांच की, जिसके तहत महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं. जिस पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, क्या 10 हजार रुपये पकड़ा देना सही है, जीवन क्या है आपका?
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम सबके अलग-अलग संघर्ष है. इसको शक्ति में बदले, हम आपके सम्मान के लिए काम करेंगे. हम आपके सम्मान के लिए काम करेंगे और बिहार में महिलाओं को 25 लाख का बीमा देंगे. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाएं पूरे समाज का बोझ उठा रही हैं.
साथ ही उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह अपनी शक्ति को पहचाने. प्रियंका ने कहा, “आपके शक्ति को पार्टियां समझ रही हैं, इसलिए चुनाव से पहले आपको पैसे दिए जा रहे हैं. उन्हें पता है कि आपके समर्थन के बिना वो सरकार नहीं बना सकते हैं. आप अपनी शक्ति अपने सम्मान को पहचानिए. 10 हजार रुपये देने वालो क सबक सिखाइए, बिहार की सरकार आपका सम्मान नहीं करती है.
राहुल गांधी के प्रशंसा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई राहुल ने पूरे देश में सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है, ताकि महिलाओं को सम्मान मिल सके. चुनाव आने वाला है हालात को समझिए, इस चुनाव में नीतीश और बीजेपी की सरकार को हराना पड़ेगा. न्याय और सम्मान के लिए नई सरकार लानी होगी.
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय- सदाकत आश्रम- में आयोजित 'महिला संवाद' कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रियंका जी ने बिहार की आशा, आंगनवाड़ी, किसान, मजदूर एवं अन्य व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं… pic.twitter.com/sbCGQt4Fsb
— Bihar Congress (@INCBihar) September 26, 2025
बिहार की महिलाओं को 10 हजार दे रही NDA
बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. शुरू की गई इस योजना के जरिए बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10 बजार रुपए भेजे गए हैं. इससे सूबे के खजाने से 7500 करोड़ रुपए खर्च आया है. जिसे कांग्रेस पार्टी चुनावी सटंट और महिलाओं के सम्मान को 10 हजार में खरीदने का आरोप लगा रही है.



