पब्लिक ने स्मृति ईरानी को ऐसा आइना दिखाया कि बोलतीबदं हो गई!
केंद्रिय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस ट्रोल मंत्री कहती है.. कहा जाता है कि मैडम अपने मंत्रालय को संभालने से ज्यादा राहुल गांधी को ट्रोल करने में माहिर हैं…
बता दें कि इस बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से हिंसा को लेकर सवाल किया तो पब्लिक ने कथित बेइज्जत कर दिया..
कहा जा रहा है कि मैडम खुद के गिरेबां में तो झांक लिया होता.. अब क्यों फजीहत हो रही है उस पर आने से पहले आप स्मृति ईरानी का ताजातरीन बयान सुनिए.. फिर बताते हैं कि राहुल गांधी से सवाल करने पर कैसे बवाल मच गया है..