पंजाब के CM मान की तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस अस्पताल में हुए भर्ती
AAP नेता मनीष सिसोदिया अस्पताल में सीएम मान से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सीएम की हालत स्थिर है और वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी धीमी पल्स रेट चिंता का कारण बनी. AAP नेता मनीष सिसोदिया अस्पताल में सीएम मान से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सीएम की हालत स्थिर है और वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें अगले कुछ दिन अस्पताल में रहना होगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की गुरूवार शाम को पल्स रेट नीचे गिरने की वजह से तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. आज आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पताल में जाकर सीएम भगवंत मान से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि फिलहाल वो ठीक हैं. डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं.
मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. उन्होंने बताया कि बीते 2-3 दिनों से मुख्यमंत्री की तबीयत खराब चल रही थी. कल शाम उनकी पल्स रेट अचानक काफी कम हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार, उन्हें अगले 2 से 3 दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा. हालांकि, इस दौरान वो अस्पताल से ही अधिकारियों के साथ जरूरी बातचीत करते रहेंगे. वहीं अस्पताल के जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पल्स रेट में अब सुधार हो रहा है.
शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबियत खराब हो जाने की वजह से इस बैठक को स्थगित करना पड़ा. पंजाब में बाढ़ के हालातों पर पर चर्चा और राहत-बचाव के कामों में तेजी लाने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. बैठक 4 बजे शुरू होनी थी, लेकिन फिर यह स्थगित की गई. सीएम मान पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. वहीं गुरुवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक आवास पर जाकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली.



