पुतिन की आलीशान कार में बड़ा धमाका, मचा हाहाकार 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को में पुतिन की ऑरस लिमोजिन कार में विस्फोट हुआ है। यह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की है। एक ही झटके में यह आग का गोला बन गई। सूत्रों के मुताबिक रूसी सुरक्षा एजेंसी FSB के मुख्यालय के पास यह विस्फोट हुआ। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने इस धमाके के बाद सीवर की तलाशी से लेकर अपने गार्डों की जांच का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आग इंजन से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी चपेट में आ गई।

पुतिन की लग्जरी लिमोजिन कार में भयानक विस्फोट

वहीं दूसरी ओर यूक्रेन ने बेलगोरोड में हमला तेज कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने रूस को 3,000 और सैनिक भेजे, जिससे रूस को बढ़त मिलने लगी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के काफिले की कार में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही जेलेंस्की ने पुतिन की मौत के बारे में भविष्यवाणी भी की थी।

 https://x.com/BRICSinfo/status/1906066537368445191

रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक कार के बेड़े की एक लग्जरी लिमोजिन कार में भयानक विस्फोट हो गया और कार में आग लग गई। मध्य मॉस्को में हुई इस खबर ने रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़ी नई आशंकाओं को जन्म दिया है और क्रेमलिन के भीतर आंतरिक खतरों पर संदेह को और भी बढ़ा दिया है। पुतिन की महंगी कार जिसकी कीमत £275,000 है उस ऑरस सीनेट को लुब्यंका में FSB मुख्यालय के पास जलते हुए देखा गया।

जेलेंस्की ने की थी यह भविष्यवाणी

इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इंजन से निकली और फिर वाहन के अंदर फैल गई। इस घटना के दौरान आस-पास के रेस्तरां में मौजूद लोग दमकल कर्मियों के आने से पहले मदद के लिए बाहर निकल आए। फुटेज में वाहन से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते इलाके में हाहाकार मच गया।

इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बड़ा दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की तबीयत बिगड़ रही है और वह जल्द ही मर जाएंगे। जेलेंस्की ने यह भविष्यवाणी एक इंटरव्यू के दौरान की थी। कीव इंडिपेंडेंट वेबसाइट के अनुसार जेलेंस्की ने यूरोविजन न्यूज को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा कि पुतिन जल्द ही मर जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ” युद्ध भी जल्द समाप्त हो जाएगा। जबकि जेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका से “मजबूत बने रहने” और मॉस्को पर अपनी आक्रामकता को रोकने के लिए दबाव जारी रखने की भी अपील की।

 

https://www.youtube.com/watch?v=zhfhsnNaGF8

Related Articles

Back to top button