आज CSK vs RR के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए मैच की पिच रिपोर्ट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच का आयोजन राजस्थान रॉयल्स के दूसरे घरेलू मैदान यानी गुवाहाटी में खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच आज यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, जिसमें उन्हें अपने पहले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। अगर CSK टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत जबकि एक में हार का सामना किया है, ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों की नजरें जीत हासिल करने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।
जानिए इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान की टीम को 13 जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मैचों में जीत हासिल हुई है। इस मुकाबले में टॉस की भूमिका काफी अहम होगी। CSK को भले ही पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अबतक खेले दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार मिली है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद उसे आरसीबी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। राजस्थान की टीम इस मैच में अपनी लगातार दो हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पिछली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दोनों टीमों ने अब तक इस सीजन में दो-दो मुकाबले खेले हैं।
दोनों टीमों की इस मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स
- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान),
- ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा,
- जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, महेश थीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स
- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुड्डा,
- रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,
- सैम करन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।