राहुल गांधी ने खटखटाया बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा, आरएसएस मानहानि से जुड़ा है मामला
मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले से जोडऩे वाले अपने बयान के खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत को रद करने के लिए बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपने वकील के माध्यम से राहुल ने बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत के 2019 के आदेश को चुनौती दी है। 2017 में गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से जोडऩे वाली टिप्पणी करने के लिए राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था। राहुल गांधी ने याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ मामले को सीताराम येचुरी के खिलाफ दायर मामले के साथ जोड़ कर नहीं देखा जा सकता है। दोनों ने अलग-अलग अवसरों पर बयान दिए हैं। हम दोनों विपरीत विचारधारा वाले दो अलग-अलग दलों से संबंधित हैं। ऐसे में संयुक्त सुनवाई से मेरे मामले पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
न्यायमूर्ति एसवी कोटवाल ने याचिका पर सुनवाई की तारीख पांच दिसंबर तय की। वकील धृतिमान जोशी ने 2017 में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और येचुरी के खिलाफ एक निजी शिकायत दर्ज कराई थी और मानहानि के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।