SC के फैसले पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी, कहा- बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं

राहुल गांधी ने कुत्तों की बढ़ती तादाद के समाधान की बात करते हुए कहा, शेल्टर, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल से सड़कों को बिना किसी क्रूरता के सुरक्षित रखा जा सकता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम्स बनाने का निर्देश दिया है. इसी के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने कहा, ये बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं हैं, जिन्हें मिटा दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कुत्तों की बढ़ती तादाद की समस्या के समाधान के लिए कोर्ट ने यह आदेश दिया कि अगले 8 हफ्तों के अंदर सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखा जाए. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश दशकों से चली आ रही मानवीय और विज्ञान-समर्थित नीति से एक कदम पीछे है. ये बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं हैं, जिन्हें मिटा दिया जाए.

राहुल गांधी ने बताया समाधान
राहुल गांधी ने कुत्तों की बढ़ती तादाद के समाधान की बात करते हुए कहा, शेल्टर, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल से सड़कों को बिना किसी क्रूरता के सुरक्षित रखा जा सकता है. आवारा जानवरों को बिना सोचे-समझे हटाना क्रूर है और हमारी मानवता को खत्म करता है. हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जन सुरक्षा और पशु कल्याण साथ-साथ चलें.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या आदेश दिया?
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में तत्काल आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर्स होम्स बनाने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने 5 हजार कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि जिन आवारा कुत्तों को सड़कों से पकड़ा जाएगा उन्हें वापस नहीं छोड़ा जाएगा.

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर को आवारा कुत्तों से मुक्त करना है ताकि बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सड़कों पर सुरक्षित रहें. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि जो भी विभाग इन आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम करेगा. वो हर दिन इस बात का रिकॉर्ड रखेगा कि कितने कुत्तों को एक दिन में पकड़ा गया.

दिल्ली-NCR में कितने कुत्ते?
दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों और हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में आवारा कुत्तों की अनुमानित आबादी लगभग 10 लाख के बराबर है. कुत्तों की बढ़ती तादाद और लोगों को काटने के केस में बढ़ोतरी देखी गई, इसी के चलते कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. हालांकि, इस फैसले के चलते कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, कई ऐसे भी हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर पेटा इंडिया का भी रिएक्शन सामने आया है. पेटा इंडिया एडवोकेसी एसोसिएट शौर्य अग्रवाल ने कहा, दिल्ली में करीब लगभग 10 लाख कुत्ते हैं, जिनमें से सिर्फ आधे से कम कुत्तों की ही नसबंदी की गई है, इतने सारे कुत्तों को शेल्टर होम में रखना काफी मुश्किल है.

Related Articles

Back to top button