Rajasthan : वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के लापता होने के लगे पोस्टर
झालावाड़। राजस्थान में राजनीति केवल कांग्रेस के खेमे में ही नहीं गरमायी हुई है, बल्कि बीजेपी भी उसी राह पर है। बीजेपी की कद्दावर नेता एवं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर लगाये गये नये पोस्टर से जहां गायब हो गया है। वहीं अब राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के लापता होने के पोस्टर झालावाड़ शहर में चस्पा कर दिये गये। हालांकि अब इन पोस्टर्स को हटा दिया गया है, लेकिन ये घटनाक्रम राजे के गढ़ में राजनीति को गरमा गया है। दरअसल झालावाड़ शहर में अज्ञात लोगों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के लापता होने के पोस्टर शहर में कुछ स्थानों पर चस्पा कर दिये। दुष्यंत सिंह जहां झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। गुरुवार को सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और नगर परिषद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर इन सभी पोस्टरों को फाड़कर हटा दिया। पूरे मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय जैन ने इसे ओछी राजनीतिक हरकत बताया है। अभी तक इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
जिलाध्यक्ष बोले राजे और सांसद लगातार लोगों के संपर्क में हैं
बीजेपी जिलाध्यक्ष जैन ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति ने ये ओछी हरकत की है यह बहुत ही घृणित है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह लगातार झालावाड़ जिले की जनता के संपर्क में हैं। कोरोना काल में भी लगातार उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे जिले के सभी मंडलों की वर्चुअल बैठकर लेकर हर समस्या का निदान करवाया है। वे जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के भी लगातार संपर्क में रहे हैं। बकौल जैन ऐसे में जिस किसी भी समाजकंटक ने यह हरकत की है यह बहुत ही ओछी राजनीति का परिचायक है।