शाह के बयान पर संजय राउत का पलटवार, कहा- महाराष्ट्र में BJP दो बैसाखियों पर टिकी है
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी दो बैसाखी पर है. उसकी नीति रही है कि बैसाखी लो, इस्तेमाल करो और फेंक दो.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी दो बैसाखी पर है. उसकी नीति रही है कि बैसाखी लो, इस्तेमाल करो और फेंक दो. राउत ने अपने इस बयान से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दिया है. शाह ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को महाराष्ट्र में बैसाखियों की जरूरत नहीं है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को महाराष्ट्र में बैसाखियों की जरूरत नहीं है. वो अपनी ताकत पर चलेगी. उनके इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पलटवार किया है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी दो बैसाखी पर है. उसकी नीति रही है कि बैसाखी लो, इस्तेमाल करो और फेंक दो.
संजय राउत ने कहा कि देश में कई जगहों पर बीजेपी बैसाखी के दम पर सत्ता में है. महाराष्ट्र में बीजेपी के पास पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ता नहीं थे. उन्हें कोई नहीं जानता था. बालासाहेब ठाकरे ने आदेश दिया था कि हम बीजेपी के लिए काम करें. बाबरी के बाद, हम पूरे देश में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने अनुरोध किया कि अगर आप चुनाव लड़ेंगे, तो बीजेपी को नुकसान होगा. जब हम ऐसा कर रहे हैं, तो आप अपना उम्मीदवार वापस ले लें. बालासाहेब ने एक पल में उम्मीदवार वापस ले लिया.
राउत ने आगे कहा कि अमित शाह तो बाद में आए. उन्होंने अब साफ भी कर दिया है, ऐसे में एकनाथ शिंदे और अजित पवार को सामने आना चाहिए. अगर उनमें स्वाभिमान है, तो उन्हें सामने आना चाहिए.



