मदरसों में योग दिवस की जगह तालीम दिवस मने: शफीकुर्रहमान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
संभल। उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर भी राजनीति गरमा गई है। 21 जून को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल योगा डे मनाने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तीखी प्रतिक्रिया योग दिवस के आयोजन पर आई है।
उन्होंने कहा है कि मदरसा और दरगाहों में योग दिवस का आयोजन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की यह कार्रवाई बिल्कुल उचित नहीं है। अब इस मामले को लेकर सवाल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी होने लगे हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद की ओर से आए ताजा बयान में कहा गया है कि दरगाह और मदरसों योग दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन की क्या आवश्यकता है? मदरसों में योग दिवस की जगह तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए। बच्चों को बताएं कि तुम कम पढ़ रहे हो। तुम कम पढ़ रहे हो।
सरकार चाहती है कि मदरसों में परेशानी खड़ी हो
बर्क ने कहा कि तालीम दिवस छात्र-छात्राओं के ज्ञान में इजाफा होगा। सरकार चाहती है कि मदरसों में परेशानी खड़ी हो। इनकी मंशा मदरसों के न चलाने की है। वे चाहते हैं कि मुसलमान बच्चे मजहबी शिक्षा हासिल नहीं करें।