संसद भवन में कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी की बैठक, शशि थरूर नहीं हुए शामिल

कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में बैठक की, इस बैठक से तिरुवनन्तपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर नदारद रहे. पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी के ऑडिटोरियम हॉल में ये बैठक बुलाई गई थी. लंबे समय से थरूर और कांग्रेस के बीच कुछ अनबन की खबरें आती रही हैं, हालांकि इस बैठक में शामिल नहीं हो पाने के लिए पहले ही अपनी अनुपलब्धता के बारे में पार्टी को बता दिया था.
इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से पिछले कुछ महीनो में वोट चोरी/SIR पर प्रदर्शन किया है उसका असर सत्ता पक्ष पर साफ दिख रहा है. अमित शाह हड़बड़ाए हुए है और यह संसद भवन में उनको देखकर के भी लगा है. उन्होंने आगे कहा कि वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को देखने पर भी लगता है कि हमारा मुद्दा कामयाब रहा.
क्यों शामिल नहीं हुए थरूर?
खबर है कि तिरुवनन्तपुरम सांसद शशि थरूर इन दिनों रूस में है और वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने मॉस्को गए हैं. फिर भी उनके कांग्रेस से तल्खी के कई कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पिछली कई बैठकों से वह नदारद रहे हैं.
पीएम मोदी की भी सांसदों के साथ बैठक
वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के NDA सांसदों के साथ बैठक की है. प्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने कामों को तकनीकी के जरिए जनता तक पहुंचाने की सलाह दी है.
प्रधानमंत्री ने सांसदों को सोशल मीडिया पर और अधिक सक्रिय रहने तथा जनसमर्थन मज़बूत करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, “ये मज़दूर आपके पीछे खड़ा है, आप बस काम करिए.”
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव में शानदार जीत के बाद अपने आवास पर NDA सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया. इस दौरान पीएम ने सांसदों से व्यक्तिगत संवाद किया और देश की विविधता में एकता को पारंपरिक व्यंजनों के माध्यम से प्रदर्शित किया. इस बैठक में संसद और आगामी चुनावों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

Related Articles

Back to top button