राज कुंद्रा की पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की शूटिंग खत्म, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पहले प्रोजेक्ट ‘मेहर’ के साथ कदम रख रहे हैं। दरअसल, उन्होंने पहले ही मोहाली में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी और अब मात्र 30 दिनों में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके साथ ही राज कुंद्रा ने शूटिंग खत्म करने के बाद पूरी कास्ट के साथ जश्न मनाया और इस खास पल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा किया।
आपको बता दें कि राज कुंद्रा ने फिल्म की कास्ट के साथ एक वीडियो साझा किया। जिसमें सभी शूटिंग पूरी होने का जश्न मना रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह खत्म हुआ! ‘मेहर’ पर 30 दिनों की कड़ी मेहनत, जुनून और अविस्मरणीय यादें! पूरी टीम को इस शानदार सफर के लिए बधाई. अब इंतजार नहीं हो रहा कि आप सभी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में इस जादू को देखें।
इस फिल्म में राज कुंद्रा एक अनोखे किरदार में नजर आएंगे। मशहूर पंजाबी फिल्म निर्माता राकेश मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेहर’, जो प्यार, दोस्ती और जिंदगी की कहानी को दर्शाती है, इसमें गीता बसरा, मास्टर अगमवीर सिंह, बनिंदर बन्नी, सविता भट्टी, रुपिंदर रूपी, दीप मंदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म डीबी डिजिटेनमेंट और रघु खन्ना द्वारा प्रस्तुत की गई है, जबकि दिव्या भटनागर और रघु खन्ना इसके निर्माता है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर आशुदीप शर्मा हैं।