Deepika Padukone के हाथ में दिखी सिगरेट, नशा करती Shradhha-Alia कैमरे में कैद। क्या है सच?

बॉलीवुड गलियारों से आए दिन ऐसी कोई ना कोई खबर आती ही रहती है..जो मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बन जाती है। आख़िर, बी टाउन में रोज़ाना ही कुछ ना कुछ शॉकिंग घटना जो घटती रहती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड गलियारों से आए दिन ऐसी कोई ना कोई खबर आती ही रहती है..जो मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बन जाती है। आख़िर, बी टाउन में रोज़ाना ही कुछ ना कुछ शॉकिंग घटना जो घटती रहती है। कभी किसी सितारे का अफ़ेयर चर्चा में आता है, तो कभी किसी का ब्रेकअप। वहीं, कभी-कभी सितारों की लग्ज़री पार्टीज़ भी लाइमलाइट का हिस्सा बन जाती हैं।

ठीक कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है। इस बार सुर्खियों में छाई है, बॉलीवुड की A लिस्ट हसीनाओं की नशे वाली पार्टी। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शामिल दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट को एक साथ पार्टी करते देखा गया है। और ये कोई आम पार्टी नहीं, बल्कि एक ऐसी पार्टी थी जिसमें नशा भी शुमार था। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं..बल्कि इन बातों का दावा तब हुआ जब, सोशल मीडिया पर इन हसीनाओं की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं। इन फोटोज में दीपिका-आलिया और श्रद्धा कपूर को नशे की पार्टी करते देखा गया।

सबसे पहली तस्वीर जो सामने आई, उसमें दुआ की मम्मी दीपिका पादुकोण के हाथ में सिगरेट नजर आ रही है। ब्लैक कलर की ड्रेस पहने वो सोफा पर बैठी हुई हैं। उन्हीं के बराबर में आलिया और श्रद्धा कपूर बैठी दिख रही हैं। श्रद्धा कपूर के हाथ में वाइन का ग्लास नजर आ रहा है। और सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इन तीनों के आगे जो टेबल है। उसपर भी कई सारी बॉटल्स देखी जा सकती हैं। जो कि अल्कोहल की लग रही हैं।

दूसरी फ़ोटो में ये तीनों एक-दूसरे को हग करते हुए बैठी हैं। तो, एक तस्वीर में श्रद्धा सेक्सी ड्रेस में हॉट पोज देती दिखीं। एक और पिक्चर में ये तीनों हसीनाएं डांस के स्टेप्स करती दिखाई दीं। सभी तस्वीरों में नशा होते हुए देखने को मिला। तो अब, ये तस्वीरें जंगल में फैली आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूज़र्स अब इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

कमेंट्स
एक शख़्स ने कहा- दीपिका और आलिया को ये सब शोभा नहीं देता है, इनकी बेटियां हो गई हैं।

एक शख्स ने लिखा- मम्मी बनकर भी नहीं सुधरी।

एक यूजर ने कमेंट किया- श्रद्धा का नाम तो पहले ही बदनाम है। आलिया-दीपिका भी शामिल हो गईं।

एक दूसरे यूजर ने लिखा है- लो जी, यही सब देखना बाक़ी रह गया था।
••••••••••

इन लोगों के अलावा और भी कई नेटिजंस इसी तरह की बातें इंटरनेट पर लिखते हुए देखे गए। कइयों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है। हालांकि, अब उन तस्वीरों का सच आपको बताते हैं। ये फोटोज जो आपने अभी देखी वो सच नहीं, बल्कि पूरी तरह फेक हैं। जी हां, आलिया, दीपिका और श्रद्धा की पार्टी करते हुए सामने आई ये तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं। इन्हें AI की मदद से बनाया गया है और इनमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब सेलेब्रिटीज की तस्वीरों को लेकर AI या डिजिटल मैनिपुलेशन की बात सामने आई हो। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या ये वाकई किसी पार्टी की झलक है या फिर वायरल होने की एक और सोशल मीडिया ट्रिक? सच जो भी हो, फिलहाल ये मामला इंटरनेट पर डिबेट का हॉट टॉपिक बना हुआ है। बात अब इन हसीनाओं की हुई ही है तो, इनके बारे में अलग-अलग भी विस्तार से बात कर लेते हैं।

सबसे पहले श्रद्धा कपूर के बारे में बतायें तो, इन दिनों वो अपनी किसी फ़िल्म से ज़्यादा अपनी निजी ज़िंदगी की वजह से चर्चा में है। बीते दिनों ही, ऐसी ख़बरें सामने आईं कि वो 38 की उम्र में शादी करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, श्रद्धा कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से चिट-चैट करती हैं, और हाल ही में, एक फैन के सवाल का जवब देते हुए, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की प्लानिंग का खुलासा किया। श्रद्धा ने 6 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपने ज्वेलरी ब्रांड का एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। इसी पर, एक यूजर ने उनसे उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा। इस पर श्रद्धा कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। नेटिजन ने पूछा था, “शादी कब करोगे श्रद्धा कपूर जी?”

इस पर श्रद्धा ने जवाब दिया, “मैं करूंगी, मैं विवाह करूंगी”।
इसी के बाद से माना जाने लगा कि वो दुल्हन बनने जा रही हैं। श्रद्धा कपूर का नाम राइटर राहुल मोदी संग जुड़ा हुआ है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है, और श्रद्धा कभी-कभी सोशल मीडिया पर राहुल मोदी के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। ऐसे में, फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस जल्द ही राहुल से शादी कर मोदी परिवार की बहू बन सकती हैं। लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

दूसरी तरफ़ अब, आलिया भट्ट की बात करें तो, इस साल वो स्क्रीन पर खूब नज़र आने वाली हैं। सबसे ज़्यादा आलिया भट्ट की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की चर्चा हो रही है। ये फ़िल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है। इसमें एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। इसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।

आलिया ‘’ब्रह्मास्त्र- पार्ट टू: 2 देव’ में भी दिखेंगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लंबे वक्त से आलिया भट्ट यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर भी चर्चा में हैं। ये मूवी भी 2026 में ही रिलीज होगी।

आलिया-श्रद्धा के अलावा आख़िर में दीपिका पादुकोण की बात करें तो, प्रभास की “स्पिरिट” से लेकर “कल्कि 2898 AD पार्ट 2” से बाहर होने के बाद अब एक्ट्रेस एक बार फिर शाहरुख खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाती नजर आएंगी। उनकी फिल्म ‘किंग’ 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, इसकी डेट अभी रिवील नहीं हुई है। इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। फ़िल्म में सुहाना ख़ान और अभिषेक बच्चन भी हैं।

दीपिका पादुकोण साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म AA22xA6 में भी नजर आएंगी। फिलहाल इस मूवी की शूटिंग जारी है। एटली कुमार के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2027 तक रिलीज होगी। इसके साथ-साथ, एक्स बॉयफ़्रेंड रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में भी दीपिका पादुकोण खास रोल प्ले करती नजर आएंगी। ये फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में दीपिका की छोटी सी झलक देखने को मिली थी। दीपिका पादुकोण फिल्म ​‘महावतार’ का भी हिस्सा है। विक्की कौशल के लीड रोल वाली इस मूवी में दीपिका एकदम डिफरेंट लुक और स्टाइल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये मूवी 2027 तक रिलीज हो सकती है। इसके डायरेक्टर अमर कौशिक हैं।

Related Articles

Back to top button