बिहार में 19 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सिपाही भर्ती, जल्द करें आवेदन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस दौरान सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिहार में होली के अवसर पर सिपाही बहाली के लिए 19838 पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 18 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2025 है। महिलाओं के लिए आरक्षण है। इनमें से 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
वहीं केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और विज्ञापन में दिए गए प्रावधानों नियमों शर्तों और दिशा निर्देशों का पूरी तरीके से अध्ययन कर ही फॉर्म भरें। अभ्यर्थियों को यह भी सुझाव दिया गया है कि चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से संबंधित तैयारी अभ्यर्थी अभी से प्रारंभ कर दें और लिखित परीक्षा या शारीरिक दक्षता परीक्षा जैसी तिथियां के प्रकाशन की इंतजार न करें।
Age Limit
- एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं की एज लिमिट 18 से अधिकतम उम्र 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल मांगी है।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल से 28 वर्ष के बीच मांगी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।
- प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।