राहुल के सामने हुआ कुछ ऐसा कि, ओम बिड़ला जवाब तक नहीं दे पाए!
आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भयंकर चर्चा चल रही है… जहां एक तरफ अमित शाह चीख रहे हैं चिल्ला रहे हैं..राहुल गांधी चुपचाप बैठकर टेबल बजा रहे हैं… लेकिन राहुल गांधी का ये चुप रहना भी भाजापाईयों को रास नहीं आया..
जैसे ही कांग्रेस की तरफ से चर्चा के दौरान सबसे पहले बोलने के लिए कांग्रेस सांसद गौरव गौगोई खड़े हुए..वैसे ही भाजपाई चिल्लाने लगे कि राहुल गांधी को बोलना चाहिए.. क्योंकि राहुल की तरफ से स्पीकर को पत्र लिखकर सबसे पहले बोलने की मांग की गई है..
फिर क्या था राहुल तो नहीं बोले लेकिन कांग्रेस सांसद बोल पड़े कि अगर हम चिट्ठी लिखकर कोई अपील करते हैं तो उसे इस तरह से लीक नहीं करना चाहिए.. उसके बाद तो बवाल खड़ा हो गया.. अमित शाह चिखने लगे.. कैसे बवाल हुआ भरे सदन में वीडियो देखिए.. इसके बाद राहुल गांधी ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर अपील करने के बावजूद पहले क्यों नहीं बोला इस पर आते हैं..