SSC Protest : अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी की गुंडागर्दी है

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: रामलीला मैदान में SSC परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हुए. अरविंद केजरीवाल ने इसे बीजेपी की तानाशाही बताया.

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार देर रात SSC परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस कार्रवाई में कई छात्रों को चोटें आईं. पुलिस ने देर रात तक 44 लोगों को हिरासत में लिया. घटना ने राजनीतिक बहस को हवा दी है, जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे बीजेपी की तानाशाही करार दिया.

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे. उनकी आवाज सुनने की बजाय रात के अंधेरे में उन पर लाठियां बरसा दी गईं. सोचिए… जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं, आज उन पर चोटों के निशान हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “मीडिया को भी कवरेज से रोका गया. देश में खुली गुंडागर्दी चल रही है. बीजेपी से सवाल करने वालों को लाठियों से चुप कराया जा रहा है, जेल भेजा जा रहा है. बीजेपी ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है.” छात्रों का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ लोग अचानक धक्का-मुक्की करने लगे. छात्रों के मुताबिक ये लोग सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मी थे. इसके चलते भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, रामलीला मैदान में करीब 1500 लोग एकत्रित थे. प्रशासन ने तय समय सीमा के बाद प्रदर्शन खत्म करने का निर्देश दिया था, लेकिन करीब 100 लोग नहीं हटे. बार-बार समझाने के बावजूद जब वे डटे रहे तो पुलिस ने कार्रवाई की और 44 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.

Related Articles

Back to top button