प्रदेश सरकार ने किए आईएएस अधिकारियों के तबादले, इतने जिलों के बदले गए डीएम
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अयोध्या समेत छह जिलों के जिलाधिकारियों यानी डीएम को बदल दिया गया है...कुल 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अयोध्या समेत छह जिलों के जिलाधिकारियों यानी डीएम को बदल दिया गया है…कुल 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है…इस फेरबदल के तहत अयोध्या के जिलाधिकारियों चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव, अवस्थापना एंव औद्योगिक विकास विभाग बनाया गया है। उनकी जगह चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।इसके अलावा, अमेठी समेत अन्य जिलों में भी डीएम स्तर का बदलाव किए गए हैं। सरकार के इस निर्णय को आगामी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है। इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इसी पद पर इटावा भेजा गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
ये हुए महत्वपूर्ण बदलाव
आपको बता दें,कि बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर का सीडीओ बनाया गया है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग शिपू गिरी को नगर आयुक्त सहारनपुर, मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन महेंद्र वर्मा को सचिव उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनायमक प्राधिकरण (रेरा), मुजफ्फरनगर सीडीओ संदीप भागिया को अपर आयुक्त, राज्यकर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को मुजफ्फरनगर का सीडीओ और प्रतीक्षारत चल रहे राजकुमार प्रथम को विशेष सचिव, उर्जा विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।