तेलंगाना में विस्फोटक फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 3 की मौत, 3 घायल

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट एक इकाई में हुआ, जहां प्रणोदक का निर्माण होता है. उन्होंने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले के कटेपल्ली गांव स्थित एक विस्फोट हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, विस्फोट शाम करीब 6:40 बजे फैक्ट्री की एक यूनिट में हुआ, जहां प्रणोदक (प्रोपेलेंट) का निर्माण किया जा रहा था। विस्फोट के कारण इमारत पूरी तरह से ढह गई। फिलहाल विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि यह फैक्ट्री वाणिज्यिक इस्तेमाल और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) सहित प्रमुख संस्थानों के लिए विस्फोटक सामग्री तैयार करती रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर दो फायर टेंडर भेजे गए। जब टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, तब तक आग काफी हद तक बुझ चुकी थी, लेकिन विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई थी। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट एक इकाई में हुआ, जहां प्रणोदक का निर्माण होता है. उन्होंने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, कि फैक्ट्री में वाणिज्यिक और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) सहित प्रमुख संस्थानों के लिए विस्फोटक बनाए जाते रहे हैं. वहीं दमकल विभाग एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार शाम 6.40 बजे फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने कहा कि जब टीमें पहुंचीं, तब तक आग कम हो चुकी थी, लेकिन विस्फोट की तीव्रता के कारण इमारत पूरी तरह से ढह गई थी.

श्रमिकों के परिवार के सदस्यों के लिए मुआवजे की मांग

विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ब्लॉक 18ए की इमारत पूरी तरह ढह गई। मृतकों की पहचान जी संदीप, चौधरी चरण और कलवाला नरेश के रूप में हुई है। घायल हुए बुग्गा लिंगस्वामी, श्रीकांत और महेंद्र को इलाज के लिए भोंगीर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कटेपल्ली गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के सामने एकत्र हुए और मृतक श्रमिकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा तथा सहायता की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इसी जिले में इस वर्ष जनवरी में भी एक अन्य विस्फोटक फैक्ट्री में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने फैक्ट्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button