संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
- निचली अदालत में कर सकते हैं जमानत याचिका दाखिल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका का सुप्रीम कोर्ट परीक्षण करेगा। गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक जवाब मांगा गया है। दरअसल, शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने श्वष्ठ को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को नसीहत दी कि निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता को झटका देते हुए कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह नेता हो या फिर आम नागरिक. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक है। जांच के प्रारंभिक स्तर पर अभी मामले में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।