Bollywood एक्ट्रेस को दो बार कैंसर ने बनाया शिकार, दोनों किडनी हुई ख़राब। नहीं भर सकी गोद!

बॉलीवुड की जवान एक्ट्रेस हुई कैंसर का शिकार..जानलेवा बीमारी ने दूसरी बार शरीर को जकड़ा। हीरोइन की दोनों किडनियां भी हुई खराब..ताउम्र नहीं बन पाएगी माँ! जी हां, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को कैंसर जैसी जानलेवा ने दूसरी बार बनाया अपना शिकार।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॉलीवुड की जवान एक्ट्रेस हुई कैंसर का शिकार..जानलेवा बीमारी ने दूसरी बार शरीर को जकड़ा। हीरोइन की दोनों किडनियां भी हुई खराब..ताउम्र नहीं बन पाएगी माँ! जी हां, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को कैंसर जैसी जानलेवा ने दूसरी बार बनाया अपना शिकार। शरीर की हालत हुई ख़राब..दोनों किडनियां भी हुई फेल।

4pmbollywood की इस रिपोर्ट में हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं.. अपनी एक्टिंग के दम पर दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया है। हाँ बस, पर्सनल लाइफ में इन्हें गम ही गम मिले। हम बात कर रहे हैं…लीड रोल से लेकर डांस नंबर्स, वैंप से लेकर मां के इमोशनल रोल तक, को निभाने वालीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी की।

जी हां, वही अरुणा..जिन्होंने अपने लंबे करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में और कई हिट टीवी शोज में काम किया।79 साल की हो चुकीं अरुणा न सिर्फ फिट हैं, बल्कि आज भी लगातार काम कर रही हैं। हां, लेकिन अरुणा ने अपनी जान की लड़ाई भी लड़ाई है..वो भी दो-दो बार।

अरुणा के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने 1961 में फिल्म “गंगा जमुना” के जरिये बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। 9 साल की उम्र से वो बड़े पर्दे पर काम कर रही हैं। तो, कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए, जिसे जानकर कोई भी हैरान हो सकता है। आख़िर, अरुणा ईरानी ने ये जो बताया कि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ी है। उनकी दोनों किडनी भी फेल हो गई थीं।

अपने पुराने इंटरव्यू में अरुणा ने कहा-एक दिन शूटिंग के दौरान मैंने अचानक ही कहा, ”पता नहीं मुझे कुछ तो अजीब लग रहा है”। इसके बाद पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है। मैं डॉक्टर के पास गई और गांठ को रिमूव करवाने के लिए कहा। लेकिन, डॉक्टर ने मुझे कीमोथेरेपी का सुझाव दिया, पर मैंने हेयरफॉल और स्किन से जुड़े बदलावों के डर से इसके लिए मना कर दिया। तब डॉक्टर ने मुझे दवाई दी। हालांकि, मैं उस समय ठीक हो गई थीं। लेकिन, साल 2020 में कोविड से ठीक पहले मेरा ब्रेस्ट कैंसर फिर से लौट आया और उस समय मुझे कीमोथेरेपी लेनी पड़ी। मेरी गलती थी, पहले मैंने कीमोथेरेपी नहीं ली थी। इस बार मैंने उसे अपनाया। अब हालात बदल चुके थे। कीमोथेरेपी तकनीकी रूप से बेहतर हो चुकी थी, बाल थोड़े बहुत झड़ते थे लेकिन जल्दी वापस भी आ जाते थे। इस बार मैंने हर सलाह मानी, हर दर्द सहा और कैंसर को फिर से मात दी।

अरुणा ने ये भी बताया था कि, सिर्फ कैंसर ही नहीं, बल्कि उनको डायबिटीज से भी जूझना पड़ा, जिसके चलते उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। बात अरुणा ईरानी की करें तो, एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कॉमेडी, ड्रामा, निगेटिव रोल को बखूबी निभाया है। ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’ अरुणा के डांस की वजह से काफी फेमस गाने बन गए थे। अपने करियर के दौरान अरुणा कई मराठी फिल्में भी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी किस्मत आजमाई।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अरुणा ने 1990 में फिल्ममेकर कुकू कोहली संग शादी की थी। अरुणा जिस समय कुकू के प्यार में पड़ी थीं..तब वो पहले से शादीशुदा थे। कुकू से पहले अरुणा ने महमूद को अपना दिल दिया था। अरुणा तो उनके साथ शादी करके घर भी बसाना चाहती थीं..लेकिन, महमूद उनके लिए अपनी बीवी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए उनका रिश्ता टूट गया। फिर, कुकू ही अरुणा के हमसफ़र बने। हालांकि शादी के इतने सालों बाद भी एक्ट्रेस का कोई बच्चा नहीं है।

Related Articles

Back to top button