यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15-16 जनवरी को जारी हो सकती है

The first list of BJP candidates for the UP assembly elections may be released on January 15-16.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान के साथ ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन में जुट गई है। बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट 15-16 जनवरी को जारी हो सकती है। कैंडिडेट चयन को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की सोमवार को लखनऊ में बैठक के बाद अब मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति और केंद्रीय नेतृत्व के बीच बैठक चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों के दावेदारों के नाम सोमवार शाम लखनऊ में चुनाव अभियान समिति की बैठक में तय हो चुके हैं। हालांकि, पहले दौर की कई सीटों पर दो-दो नाम भेजे गए हैं।

बीजेपी की यह सूची लेकर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिस पर दिल्ली में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड चर्चा करेगा। इसके बाद फाइनल उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button