सरकार से सवाल करना पड़ा मंहगा, 4PM नेशनल चैनल को किया गया भारत में बैन

मोदी सरकार की इस हरकत पर चैनल के संपादक संजय शर्मा का बयान हमारा नेशनल चैनल 4 PM सरकार ने बंद करवा दिया. संजय शर्मा का कहना है कि वे अपने पत्रकारिता धर्म से पीछे नहीं हटेंगे और कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस की स्वतंत्रता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने 4PM नेशनल चैनल को भारत में बैन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, चैनल द्वारा सरकार से तीखे सवाल पूछने और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

मीडिया जगत में इस कदम की आलोचना हो रही है और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया जा रहा है। मोदी सरकार की इस हरकत पर चैनल के संपादक संजय शर्मा का बयान- हमारा नेशनल चैनल 4 PM सरकार ने बंद करवा दिया. संजय शर्मा का कहना है कि वे अपने पत्रकारिता धर्म से पीछे हीं हटेंगे और कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

नरेंद्र मोदी 4PM से डर गए हैं। और इसी डर की वजह से 4PM के नेशनल यूट्यूब चैनल को बंद करा दिया है। ये मोदी सरकार, सबसे निचले स्तर पर आ गिरी है। पाकिस्तान पर कोई ठोस कार्रवाई जब इनसे नहीं हो पा रहा तो ये देश के लोगों और पत्रकारों को कुचलने की कोशिश कर रही है। नेशनल सिक्योरिटी की आड़ में ये सब हो रहा है। मोदी सरकार की इस हरकत पर संपादक संजय शर्मा का बयान नीचे पढ़ें : हमारा नेशनल चैनल 4 PM सरकार ने बंद करवा दिया. 

https://twitter.com/4pmnews_network/status/1917089455162462514

चैनल की प्रतिक्रिया:
4PM नेशनल चैनल के संपादक संजय शर्मा का कहना है कि हमने सिर्फ वही किया जो एक ज़िम्मेदार मीडिया संस्थान को करना चाहिए,सच्चाई को दिखाना।  ये कार्रवाई न केवल हमारे लिए, बल्कि पूरे लोकतंत्र के लिए एक खतरनाक संकेत है।

प्रशासन की ओर से कारण:
आपको बता दें,कि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और सरकार को डर की वजह सामने आई है। दोस्तों नेशनल सिक्योरिटी का बहाना बनाकर लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज को कुचलने की कोशिश की गई है.

Related Articles

Back to top button