बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी, खरगे और तेजस्वी यादव की अहम बैठक, महागठबंधन के सीएम फेस पर हुई चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव को लकेर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव को लकेर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक को महागठबंधन की चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। बैठक में सीट शेयरिंग,चुनावी एजेंडा ऐर सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा सीएम के को लेकर चर्चा हुई।

वहीं महागठबंधन के भीतर सीएम चेहरे को लेकर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा,“हम लोग आपस में बैठकर तय कर लेंगे कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा।” तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन एकजुट है और आगामी चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि कांग्रेस की ओर से फिलहाल कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है कि पार्टी तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार के रूप में समर्थन देगी या नहीं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभी बातचीत जारी है और अंतिम निर्णय जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। बिहार में भाजपा और जदयू की गठबंधन सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों की यह सक्रियता आने वाले दिनों में चुनावी माहौल को और गर्मा सकती है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक मल्लिकार्जुन खरगे के बीच मीटिंग हुई. इस मीटिंग में महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर हुई चर्चा को काफी अहम माना जा रहा है. सीएम फेस के सवाल पर तेजस्वी यादव ने मीटिंग के बाद कहा, हम लोग आपस में बैठ कर तय कर लेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के चलते आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन के साथ कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन सीट शेयरिंग और सीएम चेहरे को लेकर गठबंधन के बीच कशमकश बनी हुई है. इसी बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 15 अप्रैल को मीटिंग हुई जोकि सीएम फेस की चर्चा को लेकर काफी अहम मानी जा रही थी. इस मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, हम लोग आपस में बैठ कर तय कर लेंगे. तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद उन से सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा, आपलोग चिंतित मत होईए. हम लोग आपस में बैठ कर यह तय कर लेंगे.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने जहां इस बात की जानकारी नहीं दी कि पार्टी मीटिंग में तेजस्वी यादव का चेहरा सीएम के लिए तय किया गया या नहीं. वहीं, उन्होंने इस बात को बार-बार कहा कि हम लोगों की पूरी तैयारी है. हम सब मिलकर बिहार को आगे लेकर जाएंगे. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. हम लोग मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. आरजेडी नेता ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. एनडीए की सरकार बिहार में नहीं बनने जा रही है.

कांग्रेस और आरजेडी में कशमकश
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की राह एक होगी यह बात तो है, लेकिन पार्टी के बीच सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर कशमकश बनी हुई है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से खुद मुखरता से तेजस्वी के नाम की घोषणा की है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक इस बात को साफ नहीं कर रही है कि वो तेजस्वी यादव को सीएम कैंडीडेट के तौर पर समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस इस बात पर सहमत नहीं है कि महागठबंधन का सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव को बनाया जाए. इसी बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच हुई यह बैठक काफी अहम है.

Related Articles

Back to top button