सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई कड़ी फटकार, कहा- टीवी पर पूरे देश से मांगनी चाहिए माफी

Nupur Sharma was strongly reprimanded by the Supreme Court, said – should apologize to the whole country on TV

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली।
बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर पर टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि उदयपुर की घटना उन्हीं की वजह से हुई है।

नूपुर शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने टिप्पणी के लिए माफी मांगी और बयान को वापस ले लिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, “हमने इस पर बहस देखी कि उसे कैसे उकसाया गया। लेकिन जिस तरह से उसने यह सब कहा और बाद में कहा कि वह एक वकील थी, वह शर्मनाक है। उसे पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button