4PM के पक्ष में उतरा पूरा समाज

लोगों ने कहा- बहाल किया जाय यूट्यूब चैनल

  • सच बोलने वालों को कुचल रही मोदी सरकार
  • आतंकियों की जगह अपनों को परेशान कर रही भाजपा सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पहले नेहा सिंह राठौड़ के बेबाक बात पर सरकार के सच को छिपाने वाले लोगों द्वारा एफआईआर कराने के बाद अब सरकार के आंख में आंख डालकर सच निकलवाने की हिम्मत रखने वाले देश के लोकप्रिय चैनल 4पीएम के पक्ष में पूरा समाज उतर आया। सोशल मीडिया आम लोगों से लेकर खास लोग सरकार की हरकत से नाराज हैं। और संजय शर्मा द्वारा सरकार से सच पूछने को जायज ठहराया और सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने को गलत बताया है। कुछ लोगों ने संपादक संजय शर्मा का शुक्रि या भी किया।
एक ने लिखा है कि दरअसल, बात ये है कि श्री मोदी, 11 साल सत्ता की कुर्सी पर बैठकर भी पाकिस्तान को डरा नहीं सकें। पुलवामा के बाद भी पाकिस्तान पर ठोस कार्रवाई नहीं कर सकें।पहलगाम हमले के 7 दिन में भी पाकिस्तान को सबक सिखा नहीं सकें। बस इसी को छिपाने के लिए, सच को दबाने के लिए, मोदी गिने चुने पत्रकारों को कुचल रहे हैं। लेकिन सच कभी कुचला नहीं जा सकता। वे भूल रहे हैं। गला सबका सूखता है, डर सबको लगता है।

जो ‘FOR PM’ की रेस में थे उन्होंने ‘4PM’ को बंद करवा दिया है : अखिलेश

उप्र से चलनेवाले देश के सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक 4क्करू चैनल की अभिव्यक्ति का गला घोंटकर जिन्होंने लोकतंत्र की आवाज़ की हत्या की है, जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी। उप्र में अन्याय का राज ‘महा अन्यायराज’ की ओर बढ़ चला है। एक सफल चैनल के रूप में जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों-हजारों को रोजग़ार के अवसर दे रहा था, उस चैनल को बंद करके भाजपा को भला क्या मिलेगा। सरकार तुरंत इस चैनल को वापस शुरू करवाए या ये स्वीकार करले कि ये अघोषित आपातकाल का दौर है। भाजपा की प्रचार नीति : अगर भाजपा के गीत नहीं गाओगे, तो ख़ामोश कर दिये जाओगे। हम ‘4क्करू’ के इस संघर्ष में साथ खड़े हैं क्योंकि पीडीए के पी हम हर ‘पीडि़त पत्रकार’ को भी शामिल हुआ मानते हैं। पत्रकार कहे आज का, नहीं चाहिए

एक्शन पाकिस्तान पर दिखाएये, अपने ही लोगों को निशाना मत बनाइये : पवन खेड़ा

कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में मोदी सरकार सवाल पूछने वाले 4पीएम, लोक गायिका नेहा ठाकुर व मेडुसा जैसे व्यंग्यकारों का गला घोंट रही है। मोदी जी, राष्ट्रीय सुरक्षा को सवाल पूछने वालों से नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा संकट के समय जवाब ना देने की आपकी आदत से है, दिन रात सांप्रदायिक जहर उगलने वाले आपके सांसदों से है। आपदा में अवसर ढूँढने वाली हिंदू मुस्लिम की आग भडक़ाने वाली आपकी ट्रोल आर्मी से है। एक्शन पाकिस्तान पर दिखाएये, अपने ही लोगों को निशाना मत बनाइये।

कितनी डरपोक सरकार है : सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा इतना बड़ा हमला हुआ, मीडिया ने सवाल नहीं पूछे। बेचारे सब पीएमओ के चपरासी व्हाटसेप पर एजेंडा चलाने में व्यस्त हंै। लोक गायिका नेहा राठौर, व्यंगकार मेडुसा व 4पीएम के संपादक संजय शर्मा जैसों के खिलाफ़ कार्यवाही होगी। क्योंकि वो जरूरी सवाल उठा रहे हैं, सच दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। कितनी डरपोक सरकार है!

ये कार्यवाही हर हाल में रद्द होनी चाहिए : गुरदीप सिंह सप्पल

गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा पता चला है कि आज सुबह 4पीएम के यूट्यूब चैनल भारत सरकार के निर्देश पर बंद कर दिया गया है। 4पीएम पत्रकारिता सरकारों को आईना दिखाती है, बस यही बात मोदी सरकार को नागवार गुजऱती है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी और लोकसभा में नेता राहुल गाँधी जी सहित पूरे विपक्ष ने सरकार को किसी भी कार्यवाही में साथ देने का विश्वास दिलाया था। पाकिस्तान पर कार्यवाही की देश बाट जोह रहा है, सरकार के साथ है। उसका इंतज़ार तो बरकरार है, लेकिन इस बहाने अपने देश की आवाज़ पर निशाना साधने की कार्यवाही शुरू हो गई है। पहले नेहा फिर मेडुसा और अब 4पीएम के सपंादक संजय शर्मा निशाने पर आ गए हैं। सिर्फ़ इस लिए कि वो सवाल पूछते हैं! सवालों से डरने वाली सरकार निडर नहीं होती है। ये कार्यवाही हर हाल में रद्द होनी चाहिए।

अराजक तत्व पूरे देश में ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता का जहर फैला रहे

पत्रकार संजय शर्मा का यूट्यूब चैनल 4 पीएम सरकार ने बंद करवा दिया है। उनके मुताबिक, सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी का हवाला दिया है। इसी तरह नेहा सिंह राठौर पर केस दर्ज कर दिया गया है। यह हरकतें कायराना और अलोकतांत्रिक हैं। बाहर के हमले से निपट नहीं सकते तो घर में ही घरवार कर रहे हैं। एक तरफ इनके पाले हुए अराजक तत्व पूरे देश में ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता का जहर फैला रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार आलोचनाओं को कुचलने में लगी है।

समाधान देने की जगह खुद ही समस्या बनती जा रही सरकार

हमारी सरकार राष्ट्रीय संकट का समाधान देने की जगह खुद ही समस्या बनती जा रही है। 4पीएम यूट्यूब चैनल को मोदी सत्ता ने बैन करवा दिया है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सत्ता से सवाल करना सबसे बड़ा गुनाह बन चुका है। क्या अब भी इस देश में तानाशाही की घोषणा की जरूरत है।

मोदी जी आलोचना सुनना सीखो : संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मोदी को लडऩा था पाकिस्तान से लड़ रहे हैं देश में 4पीएम यूट्यूब चैनल चलाने वाले से। मोदी जी इतना मत घबराओ लोकतंत्र में आलोचना सुनना सीखो। कुंवर शोभित सिंह ने भी आप सांसद की बात को आगे बढ़ाया।

जब तानाशाह डरता है तो बेखौफ आवाजों को दबाता है : लक्ष्मण

सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण यादव ने कहा कि जब जब तानाशाह डरता है, बेख़ौफ़ आवाज़ों को दबाता है। किसी लोकगायिका से डर जाए, किसी सामाजिक कार्यकर्ता के भाषण से डर जाए।अब वे एक यूट्यूब चैनल से डर जाए। संजय शर्मा जी की अगुआई में चलने वाले एक शानदार यूट्यूब चैनल 4पीएम सरकार ने फिलहाल भारत में रोक लगा दी गई है। यह शर्मनाक है।

संजय शर्मा ने बड़ी मेहनत से अपना चैनल खड़ा किया था। ये सही बात है कि वो एंटी इस्टैबलिशमेंट पत्रकार हैं और उनके अखबार में भी ऐसी बोल्ड खबरें पढऩे को मिलती थी ।सरकार ने अचानक उनका चैनल 4पीएम बंद कर दिया है।बेहतर होगा सरकार उनकी बात भी सुने। ये अधिकार संजय को मिलना चाहिये।
-दीपक शर्मा, वरिष्ठï पत्रकार

भाजपा के ट्रोल कश्मीर में तैनात अधिकारियों के बारे में गोपनीय जानकारी सार्वजनिक कर रहे हैं, जिससे उनकी भलाई और राष्टï्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। भाजपा सांसद बकवास कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय हित को और नुकसान पहुंच रहा है। लेकिन सरकार पत्रकारों और उनसे जवाबदेही मांगने वालों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
– रोहिणी सिंह

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 4 पीएम यूट्यूब चैनल पर बैन लगाने की आलोचना की। उन्होंने कहा जिनके खिलाफ पहलगाम अटैक के बारे में प्रासंगिक सवाल पूछने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है और/या चैनल को निलंबित कर दिया गया है.. जैसे.. इस पैमाने की सुरक्षा विफलता कैसे हो सकती है ।
-स्वरा भास्कर

अगर किसी वीडियो से दिक्कत थी तो नोटिस भेजा जा सकता था। संपादक संजय सर जरूर जवाब देते लेकिन चैनल बंद नहीं होना चाहिए। मैं 4पीएम के के साथ हूं।
– कुमकुम बिनवाल

अभी तो ये शुरुआत है, अगर सब साथ मिलकर इसका विरोध नहीं किया गया तो कल दूसरे का चैनल बंद होना तय। फैसला करना होगा मीडिया बन्धु को की आंख आंख डालकर प्रश्न करना है या डर कर चुप हो जना है।

-सहकार

मोदी सरकार अपने नागरिकों को बचा नहीं पाती है तो विपक्ष को निशाने पर लेने लगती है। अब विपक्ष के बाद पत्रकारों पर कहर ढाने लगी है। 4 पीएम यूटï्यूब चैनल को बैन करके सरकार ने अपनी घटियापन दिखा दिया ।
-राकेश श्रीवास्तव

अगर इनके चैनल का नाम FOR PM होता तो शायद आज चैनल बंद नहीं होता।

– मनीष यादव

4पीएम यूट्यूब चैनल पर ताला लगाना साबित करता है । नरेंद्र मोदी सरकार सच से डरती है। डर किससे है? सवालों से या जवाबों से?
– दीपक खत्री

भाजपा चाहती है कि ये जो अर्बन नक्सल है और जो बौद्धिक आतंकवाद फैलाते हैं इन पर लगाम लगे असल में दिक्कत इस बात की है कि आप लोगों में देशभक्ति तो है नहीं आप लोगों को देश से मतलब है नहीं है आप लोग कुर्सी के लिए देश अस्मिता से खिलवाड़ करते हैं तो इसलिए आप लोगों को सुधारने के। लिए करना ही पड़ेगा।

– अरुण सिंह

कभी नेहा सिंह राठौर से दिक्कत…कर दो एफआईआर, कभी मेडुसा के व्यंग्य से दिक्कत..कर दो एफआईआर! अब वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा जी के यूट्यूब चैनल 4 पीएम से दिक्कत… करवा दिया बंद ! बाकी गोदी में बैठे दलाल रोजाना पाकिस्तानियों को टीवी पर बुलाकर मुर्गा लड़ाई करवा रहे हैं ! देश के खिलाफ जहर उगलवा रहे हैं…उनसे कोई दिक्कत नहीं है ?

– निगर परवीन

Related Articles

Back to top button