नई संसद में होनी चाहिए थी नमाज के लिए जगह : शफीकुर्रहमान बर्क

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद ने मांग की है कि नई संसद में नमाज के लिए भी जगह होनी चाहिए थी। शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को नई संसद के संदर्भ में कहा कि मुसलमान के नमाज के लिये भी जगह होनी चाहिये थी। इन लोगों ने नफरत फैला रखा है, क्या जगह देंगे, मुसलमान से नफरत फैला रखी है। बता दें नए संसद भवन में सरकार के विधायी कामकाज 20 सितंबर से शुरू होंगे।
सांसदों को नए संसद भवन में प्रवेश के लिए नए पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं, उधर संसद के कर्मचारियों के एक वर्ग के लिए फूल की आकृति वाले नये ‘ड्रेस कोड’ ने पहले ही एक राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इसे सत्तारूढ़ पार्टी के चुनाव चिह्न कमल के फूल को प्रचारित करने की एक ‘सस्ती’ रणनीति करार दिया है।

Related Articles

Back to top button