2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये टूर्नामेंट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत में क्रिकेट का क्रेज सर चढ़ कर बोलता है। इसे लेकर Google ने आज उन ट्रेंड्स और इवेंट्स की कई लिस्ट्स रिलीज की हैं जिन्हें 2024 में इसके सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस लिस्ट में ढेरों टॉपिक शामिल हैं जिनमें से कुछ टॉप ट्रेंडिंग सर्चेज़, स्पोर्ट्स इवेंट्स, रेसिपीज, ट्रैवल डेस्टिनेशंस मूवीज़ और शोज भी हैं। आपको बता दें कि गूगल द्वारा साझा किए गए डेटा से यह पता चला है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लिस्ट में टॉप पर है, जिसके बाद दूसरा स्थान T20 वर्ल्ड कप ने हासिल किया है। इस बार राजनीति पर भी एक बड़ा फोकस रहा, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP), इंडियन नेशनल कॉंग्रेस (INC) और इलेक्शन रिज़ल्ट 2024 को खूब सर्च किया गया।
करोड़ों फैंस गूगल के जरिए स्कोर कार्ड या अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के कारण बड़े स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के बारे में सर्च करते रहते हैं। दरअसल, साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा। इस साल भारत के सर्च में एक आकर्षक स्पेक्ट्रम फैला हुआ है। यह स्पोर्ट्स के उत्साह (IPL से ओलंपिक तक) और कई भाषाओं में मनोरंजन के लिए प्यार का एक शानदार मिश्रण है। 2024 में भारत के लिए गूगल के टॉप ट्रेंडिंग सर्च दिखाते हैं कि इस साल देश ने किस चीज में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है।
गूगल पर सर्च किए गए ये स्पोर्ट्स इवेंट
- कोपा अमेरिका
- दलीप ट्रॉफी
- यूईएफए यूरो
- अंडर 19 वर्ल्ड कप
- इंडियन प्रीमियर लीग
- T20 वर्ल्ड कप
- ओलंपिक
- प्रो कबड्डी लीग
- इंडियन सुपर लीग
- वुमेंस प्रीमियर लीग