TMC सांसद महुआ मोइत्रा और BJD नेता पिनाकी मिश्रा ने रचाई शादी, जर्मनी में लिए सात फेरे

महुआ के पति पिनाकी मिश्रा ओडिशा की पुरी सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। हाल ही में संपन्न 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संबित पात्रा से हार का सामना करना पड़ा था।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने ओडिशा के वरिष्ठ नेता और बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से विवाह किया है। यह खास शादी जर्मनी में संपन्न हुई, जहां दोनों नेताओं ने 3 मई को सात फेरे लिए। महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं और पार्टी की प्रमुख वक्ताओं में गिनी जाती हैं। वह पूर्व में विधायक भी रह चुकी हैं और अपने मुखर अंदाज व राजनीतिक विश्लेषण के लिए जानी जाती हैं।

महुआ के पति पिनाकी मिश्रा ओडिशा की पुरी सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। हाल ही में संपन्न 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संबित पात्रा से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों नेताओं की शादी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का नया विषय जोड़ दिया है। हालांकि अभी तक इस विवाह को लेकर किसी राजनीतिक दल की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह एक निजी समारोह था जिसमें बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी की है. सियासत की दुनिया के दोनों दिग्गजों ने जर्मनी में शादी रचाई. बताया जा रहा है कि दो बार की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को शादी की. महुआ के पति पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संबित पात्रा के हाथों उन्हें शिकस्त मिली थी.

सबसे मुखर सांसदों में से एक महुआ मोइत्रा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया. महुआ मोइत्रा टीएमसी के टिकट पर दूसरी बार लोकसभा पहुंची हैं. वह पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं. सांसद बनने से पहले महुआ विधायक थीं. उन्होंने 2016 से 2019 तक करीमपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया.

महुआ मोइत्रा को जानिए
महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर, 1974 को असम में हुआ. सांसद के अलावा उनकी पहचान अर्थशास्त्री के तौर पर भी रही है. उन्होंने अमेरिका के मैसाचुसेट्स से भी पढ़ाई की है. मोइत्रा ने 1998 में मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की डिग्री हासिल की. राजनीति में आने से पहले वह बैंकर थीं. उन्होंने 2009 में राजनीति में प्रवेश करने के लिए लंदन में जेपी मॉर्गन चेस में उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.

Related Articles

Back to top button