‘आज तुम्हारा समय है, कल हमारा समय आएगा फिर हम बताएंगे’, संजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महायुति सरकार अब लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के कानून को और सख्त करने की तैयारी में है। इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह सरकार फ्रॉड करके, पैसा बांट कर चुनाव में जीत हासिल की है। इन्होंने वोटर लिस्ट में घोटाला करके यह चुनाव जीता है, जो लोग विकास का नारा देते हैं, वह विकास की बात करते हैं, लेकिन पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां ये लोग लव जिहाद, कन्वर्जन की बातें उछाल कर माहौल बिगाड़ने की बात करते हैं।

लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर बोले संजय राउत

संजय राउत ने आगे कहा कि भाजपा को यह फैसला करना होगा कि लव जिहाद है या नहीं। इन लोगों ने देश का माहौल खराब कर दिया है। अब अच्छे लोग भी यह सोच रहे हैं कि क्या देश अब रहने लायक रहा है। हम हमेशा देश में विकास की बात करते थे, लेकिन जो विचारधारा अब देश में फैल रही है, वह हिंदुत्ववादी विचारधारा नहीं है। हिंदुत्व संस्कार और संस्कृति है। उन्होंने कहा कि BJP को यह तय करना होगा कि लव जिहाद है या नहीं, इन लोगों ने देश का माहौल बिगाड़ दिया है, अब अच्छे-अच्छे लोगों को लगता है कि देश रहने लायक नहीं रहा है. हम देश में विकास की बात करते थे, लेकिन जो यह विचारधारा देश में बनी है यह हिंदुत्ववादी विचारधारा नहीं है, हिंदुत्व संस्कार और संस्कृति है।

सरकार ने ऐसे मामलों के खिलाफ नए कानून के अध्ययन करने के मकसद से राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में महिला एवं बाल कल्याण, अल्पसंख्यक मामले, विधि एवं न्यायपालिका, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के सचिव और गृह विभाग के उप सचिव शामिल हैं।

संजय राउत ने PM मोदी पर साधा निशाना

संजय राउत ने कहा कि PM मोदी विदेश में जाकर वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं। वहीं उनके मंत्री देश में कहते हैं कि जो मेरी पार्टी का सरपंच नहीं होगा, उसको हम फंड नहीं देंगे, क्या यह उनके बाप का पैसा है? यह जनता का पैसा है, देश का पैसा है। जो बात हम कहते हैं कि संविधान खतरे में है, इसीलिए कहते हैं। आज तुम्हारा समय है, कल हमारा समय आएगा फिर हम बताएंगे, फिर आप सभी यह मत कहिएगा की यह क्या कर रहे हो।

इसके अलावा उन्होंने PM मोदी के विदेश दौरे पर उन्होंने कहा कि “PM मोदी अमेरिका गए उससे हमें क्या मिला बताइये? दो दिन बाद हमारे 400 इंडियन की फ्लाइट वापस आ रही है। उनके हाथों में हथकड़ी और बेड़ियां बांध कर भेजा जा रहा है, क्या पीएम मोदी ने रोका? अमेरिका ने टैक्स बढ़ा दिया इससे देश को क्या फायदा हुआ? इससे सिर्फ पीएम मोदी को फायदा हो रहा है?

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, यह समिति राज्य में मौजूदा स्थिति का अध्ययन करेगी और लव जिहाद एवं जबरन धर्मांतरण की शिकायतों से निपटने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों के संबंध में सुझाव देगी।
  • यह समिति कानूनी पहलुओं और अन्य राज्यों में बनाये गये कानूनों पर भी विचार करेगी।
  • वह जबरन धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ की घटनाओं को रोकने के लिए कानून की सिफारिश करेगी।

 

https://www.youtube.com/watch?v=j-NHFwVfoF0

Related Articles

Back to top button