UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 84 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सोमवार की देर रात आईएएस के बाद आज की दोपहर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इन तबादलों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। कुछ समय पहले ही चुनाव आयोग ने एक ही पद पर तीन साल और एक ही जिले में चार साल से जमे अफसरों का तबादला करने का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में योगी सरकार ने 84 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। एलआर कुमार नए पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था बनाए गए हैं। संजीव गुप्ता सचिव गृह बनाये गए हैं। शलभ माथुर को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ क्षेत्र बनाया गया है।
अंकिता शर्मा अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया है। संतोष कुमार मीना को अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर भेजा गया है। अभिजीत कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली से अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्ररेट प्रयागराज भेजा गया है। श्रुति श्रीवास्तव को अपर पुलिस उपायुक्त सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को वहीं पर अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
पुनीत द्विवेदी को अपर पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस अधीक्षक/परिसहाय श्री राज्यपाल को अपर पुलिस अधीक्षक/ परिसहाय श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश। श्रीमती शिवा सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर से अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर भेजा गया है। नीतू को अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी से अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी। आकाश पटेल को अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर से अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी भेजा गया है।