राष्ट्रीय फलक पर चमकी यूपी की अलका
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सम्मानित कर बढ़ाया मान
कानपुर की अलका सिंह ने उत्तराखंड को दूसरी बार बनाया है विजेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी के कानपुर की रहने वाली अलका सिंह को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जूनियर चयन समिति में शामिल होने पर देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया। अलका को ये सम्मान उत्तराखंड की टीम को लगातार दूसरी बार विजेता बनाने पर मिला है।
सत्र 2020-2021 में जयपुर में हुए एकदिवसीय फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की अंडर-19 टीम ने मध्य प्रदेश को हराकर खिताब को अपने नाम किया था। सम्मान पाकर खुश शहर के कल्याणपुर के इंद्रानगर निवासी अलका ने कहा कि अब धीरे-धीरे क्रिकेट में महिलाओं का कद और रुतबा बढ़ रहा है। आने वाले समय में जल्द ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बेटियां बड़े मंचों पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। बता दें कि अलका इससे पहले साल 2016 से 2019 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में जूनियर चयन समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं। अलका को ये सम्मान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मिला। इस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीसीसीआई के घरेलू सत्र की वूमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी विजेता टीम के सभी सदस्यों को ट्रॉफी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।