उत्तर प्रदेश को मिली दूसरी वनडे भारत ट्रेन जानिए पूरी जानकारी?
Uttar Pradesh got second ODI India train, know full details?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे को पहली बार वंदे भारत रेक इलाट की गई है। 8 कोच की रेक है। 556 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है वंदे भारत स्वदेश निर्मित पहली ट्रेन है जो मेक इन इंडिया जो बहुत बड़ा एग्जांपल है जो टेक्नोलॉजी भारत में लेकर आए हैं उत्तर प्रदेश में पहली ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई थी उत्तर प्रदेश को मिलने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी इसका शेड्यूल बनाया जा रहा है कि किस रूट पर और कब चलेगी जैसे ही शेड्यूल आ जाता है आप लोगों के साथ शेयर किया जाएगा। इसमें जो दरवाजे हैं ऑटोमेटिक हैं हर कोच में स्क्रीन लगे हुए हैं जिससे यात्रियों को हर प्रकार की सूचनाएं मिलती रहेंगी इसकी स्पीड भी अच्छी है 160 प्रति किलोमीटर घंटा चलने की क्षमता है जो लोको पायलट और गार्ड के बीच में जो बातचीत होती है वह रिकॉर्डिंग रहती है ढेर सारे फीचर है।