उपचुनाव से पहले वाघेला का बड़ा दावा, कहा- BJP पर जंग लग गया है!
गुजरात उपचुनाव को लेकर शंकरसिंह वाघेला ने बीजेपी पर हमला बोला... और जनता से विकल्प को चुनने की अपील की.... और कहा कि 30 साल की सत्ता से बदलाव जरूरी हो गया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है…. दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है…. इस कड़ी में गुजरात उपचुनाव को लेकर प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख….. और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है….. और उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की है…… और उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि बीजेपी 30 साल से सत्ता में है….. इस दौरान तो लोहा भी जंग लगकर मिट्टी बन जाता है…… लोग बार-बार बीजेपी के पास लौटते हैं क्योंकि उनके पास कोई मजबूत विकल्प नहीं है…… और उन्होंने गुजरात की जनता से अपील की कि वे इस बार विकल्प को मौका दें और बदलाव की शुरुआत करें…..
आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है…… जूनागढ़ जिले की विसावदर और मेहसाणा जिले की कड़ी विधानसभा सीटों पर 19 जून 2025 को होने वाले उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है…… इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी विपक्षी कांग्रेस……. और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है……. इस बीच प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख…… और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है…… और उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट न देने और बदलाव के लिए एक नए विकल्प को मौका देने की अपील की है…… वाघेला के इस बयान ने गुजरात की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है…..
गुजरात की विसावदर और कड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जरूरत अलग-अलग कारणों से पड़ी…… विसावदर सीट 2022 में आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के कारण खाली हुई थी…… वहीं, कड़ी सीट बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के बाद रिक्त हुई……. इन दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को बीजेपी, कांग्रेस, और आप अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के अवसर के रूप में देख रहे हैं…… चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान 25 मई 2025 को किया…… नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 2 जून थी……. जबकि 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 5 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकते थे….. मतदान 19 जून को होगा, और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे……
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख शंकरसिंह वाघेला ने उपचुनाव से पहले बीजेपी पर तीखा हमला बोला…… एक मीडिया बयान में उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले 30 साल से गुजरात में सत्ता में है……. इतने लंबे समय में तो लोहा भी जंग लगकर मिट्टी बन जाता है…… लोग बार-बार बीजेपी को वोट देते हैं….. क्योंकि उनके पास कोई मजबूत विकल्प नहीं है……. वाघेला ने जनता से अपील की कि इस बार वे एक नया विकल्प चुनें और बदलाव की शुरुआत करें……
वहीं वाघेला का यह बयान बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है……. गुजरात में बीजेपी का दबदबा लंबे समय से रहा है…… और 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 182 में से 156 सीटें जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था….. हालांकि, वाघेला जैसे अनुभवी नेता का यह बयान बीजेपी की साख को नुकसान पहुंचा सकता है……. खासकर उन मतदाताओं के बीच जो बदलाव की तलाश में हैं…..
बीजेपी गुजरात में अपनी मजबूत स्थिति के बावजूद इन उपचुनावों में कई चुनौतियों का सामना कर रही है……. विसावदर सीट बीजेपी के लिए विशेष रूप से मुश्किल साबित हो रही है……. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गढ़ रही थी…… लेकिन बीजेपी 2007 के बाद से यहां जीत नहीं पाई है……. 2022 में आप ने इस सीट पर जीत हासिल की थी……. और अब भूपेंद्र भयानी के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी इसे जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है……
आपको बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और गुजरात बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल ने विसावदर में प्रचार की कमान संभाली है…… और उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे पिछली भूल को सुधारें….. और बीजेपी को वोट देकर क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करें…… हालांकि आप के गोपाल इटालिया और कांग्रेस के नितिन रणपरिया जैसे मजबूत उम्मीदवारों ने इस सीट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है…….. वहीं कड़ी सीट पर भी बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है…… यह सीट पहले बीजेपी के पास थी…….लेकिन आप ने इस सीट पर अपने बड़े चेहरे गोपाल इटालिया को उतारकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं…….. बीजेपी ने यहां से राजेंद्र चावड़ा को उम्मीदवार बनाया है…….. जबकि कांग्रेस ने रमेश चावड़ा को मैदान में उतारा है…….
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस उपचुनाव में बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है….. कांग्रेस ने शुरू में आप के साथ गठबंधन की संभावना पर विचार किया था…….. लेकिन दिल्ली और हरियाणा में आप के साथ हुए अनुभवों के बाद उसने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया……. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात की जनता ने कभी तीसरे मोर्चे को स्वीकार नहीं किया…… आप ने पिछले चुनावों में 10-11% वोट हासिल किए……. जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ और बीजेपी को फायदा हुआ…… उन्होंने आप से दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार वापस लेने की अपील की…… ताकि विपक्षी वोट बंटने से बचे…… कांग्रेस ने विसावदर से नितिन रणपरिया और कड़ी से रमेश चावड़ा को उम्मीदवार बनाया है…… पार्टी ने अपनी तैयारियां पहले से शुरू कर दी थीं….. और पर्यवेक्षकों का एक पैनल नियुक्त किया था…… गोहिल ने दावा किया कि कांग्रेस दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी…..



