विद्या बालन का बना Fake AI वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- भ्रामक सामग्री से रहें सावधान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विद्या बालन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाए गए उनके फर्जी वीडियो को लेकर अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा है कि इन वीडियो को बनाने या उन्हें प्रसारित करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘शेरनी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं विद्या (46) ने अपने फर्जी वीडियो की क्लिप अपने ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर साझा की है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ऐसे में यह पहली बार नहीं है कि AI से बनाई गई कलाकारों से जुड़ी सामग्री ऑनलाइन सामने आई है।
- वहीं इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों से जुड़ी फर्जी सामग्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई थीं। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।