अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कौन मारेगा बाजी? डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस
4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (5 नवंबर) को मतदान हो रहा है। भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े 5 बजे वोटिंग शुरू होगी, जो कल 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक चलेगी। वोटिंग के बाद गिनती शुरू होगी और नतीजे सामने आएंगे। अमेरिका आज होने वाला राष्ट्रपति चुनाव अनिश्चितता और ध्रुवीकरण के बीच हो रहा है। अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मू डेंग ने भविष्यवक्ता के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेट कमला हैरिस के मुकाबले में विजेता चुना है। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क और इंडियाना सहित कई राज्यों में मतदान शुरू हो गया है। कनेक्टिकट, इंडियाना, केंटकी, मेन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और वर्जीनिया के मतदाता अब अपने मतपत्र डाल सकते हैं। वहीं इनमें से न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, जहां 28 वोटों के लिए मतदान होना है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम इलेक्टोरल कॉलेज वोट वाला राज्य मेन है, जहां चार वोट हैं।
एलन मस्क ने की डोनाल्ड ट्रंप को जिताने की अपील
एलन मस्क ने कहा कि मैं इस चुनाव को भाग्य की राह में एक मोड़ के रूप में देखता हूं. मैं इस चुनाव में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा हूं क्योंकि अगर हम ट्रम्प को नहीं चुनते हैं तो हम इस देश में लोकतंत्र और दो पार्टी प्रणाली खो देंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने मिशिगन के ग्रैंड रैपिड्स में खचाखच भरे मैदान में आधी रात के बाद अपनी चौथी ओर अंतिम रैली की है। यह उनका लगातार तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है, जिसमें उन्होंने अपने अंतिम कार्यक्रम के लिए शहर का उपयोग किया है। उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने घर लौटने से पहले उत्तरी कैरोलिना में भी प्रचार किया, ताकि मतदान कर सकें और चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर सकें। आपको बता दें कि ट्रंप ने आगे कहा कि यह आखिरी रैली है। इसके साथ ही उन्होंने अनुमान लगाया कि 2015 में अपना पहला अभियान शुरू करने के बाद से उन्होंने 930 रैलियां की हैं।