यूपी में दो विधानसभा सीटों पर होगा दस मई को मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा । स्वार सीट से सपा के टिकट परअब्दुल्ला आजम चुनाव जीते थे। लेकिन, इस साल उनकी विधायकी निरस्त हो गई, जिसके बाद से ये सीट खाली हो गई थी। वहीं, मीरजापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल कौल चुनाव जीते थे। लेकिन, उनके निधन के बाद से ये सीट भी खाली हो गई थी।
छानबे सीट से राहुल कोल अपना दल के टिकट पर जीते थे, वहीं स्वार से अपना दल प्रत्याशी हमजा हार गए थे। हालांकि, इस बार भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों सीटों पर बीजेपी अपना दल के ही प्रत्याशी उतारने की योजना बना रही है। हालांकि, इस संबंध में एक सुझाव ये भी आ रहा है कि स्वार की सीट पर किसी भाजपा प्रत्याशी को लड़ाया जाए।
उत्तर प्रदेश के अलावा चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और दो अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान किया है। जालंधर में 10 मई को लोकसभा उपचुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे। वहीं मेघालय की सोहिआंग और ओडिशा की जरसूगुड़ा सीट पर 10 मई को विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग होनी है। इन सभी सीटों पर नतीजे 13 मई को आएंगे।

Related Articles

Back to top button