नए साल पर बदला मौसम का मिजाज: दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दृश्यता में भारी कमी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ने की संभावना है।
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग कई राज्यों के लिए शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने भी ठंड और खराब मौसम को देखते हुए जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।
राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। मौसम विभाग ने 2 जनवरी के लिए घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 3 जनवरी के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम
तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों तक
तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है। विभाग की
ओर से साल की पहली बारिश का अनुमान लगाया गया था, लेकिन फिलहाल बारिश नहीं हुई है। इसके बावजूद ठंड और घने कोहरे के कारण दृश्यता कम बनी हुई है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के बड़े हिस्से में मौसम ने तीखा रुख अपना लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे पर्वतीय इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है. मैदानी राज्यों की बात करें तो 1 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
तमिलनाडु में आंधी-तूफान की संभावना
दक्षिण भारत और द्वीपीय क्षेत्रों में भी मौसम का असर दिखेगा, जहां अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 2 जनवरी को तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ गरज-चमक की चेतावनी जारी की गई है, जबकि तमिलनाडु में 2 जनवरी को आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 2 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका भी है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, हालांकि इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. पूर्वी भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. इसके बाद कुछ दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा और फिर 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे तापमान लगभग सामान्य रहेगा, जबकि आने वाले चार दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जिसके बाद फिर 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.
इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 6 जनवरी तक, ओडिशा में 5 जनवरी तक, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी को और राजस्थान में 3 जनवरी तक कई इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि कुछ राज्यों में दिन के समय भी ठंड का असर बना रह सकता है, जिसे कोल्ड-डे की स्थिति कहा जाता है.



