पहलगाम हमले पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर कि कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा

कांग्रेस के नेता उदित राज ने कहा, वो बहुत बे समझ- बेसुरा आदमी है, वो किताबी आदमी है. दुनिया के तमाम देशों में बंटवारा हुआ है, एकता हुई है, तो क्या एक-दूसरे को मार रहे हैं, आतंकवादी गतिविधि हो रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस के पूर्व नेता मणिशंकर अय्यर का बयान उन पर ही भारी पड़ गया है. अय्यर के बयान को लेकर उन्हें अब कांग्रेस के नेता उदित राज ने ही घेर लिया है. उदित राज ने कहा, वो बहुत बेसमझ- बेसुरा आदमी है. दरअसल, अय्यर ने कहा था कि
क्या पहलगाम की आतंकी घटना के पीछे देश विभाजन के अनसुलझे सवालों का प्रतिबिंब दिखाई देता है?

पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, क्या पहलगाम की आतंकी घटना के पीछे देश विभाजन के अनसुलझे सवालों का प्रतिबिंब दिखाई देता है? अब पूर्व मंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा है. कांग्रेस के नेता उदित राज ने कहा, वो बहुत बे समझ- बेसुरा आदमी है, वो किताबी आदमी है. दुनिया के तमाम देशों में बंटवारा हुआ है, एकता हुई है, तो क्या एक-दूसरे को मार रहे हैं, आतंकवादी गतिविधि हो रही है. कई देश ऐसे हैं, जर्मनी के दो टुकड़े हुए फिर एक भी हो गए, रूस के कितने टुकड़े हो गए, फिर कुछ लोग मिल भी गए, इसका यह मतलब थोड़ी कि आतंकवादी गतिविधि हो रही है.

 

मणिशंकर अय्यर ने क्या बयान दिया?
अय्यर ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि साल 1947 में भारत का बंटवारा मूल्यों और राष्ट्रवाद की अलग-अलग व्याख्याओं की वजह से हुआ था और आज भी हम उसी के नतीजों को भुगत रहे हैं. क्या पहलगाम की त्रासदी उसी बंटवारे के अधूरे सवालों की छाया नहीं है? जब पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है, तब बंटवारे की बातें करना क्या जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा नहीं है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या 22 अप्रैल को पहलगाम के पास हुई त्रासदी में विभाजन के अधूरे सवालों की झलक नहीं मिलती?

Related Articles

Back to top button