ऐसा क्या हुआ की अलिया भट्ट शर्म से पानी हो गई
What happened that Alia Bhatt turned to shame

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द साउथ की फिल्म में नजर आने वालीं है। जल्द ही उनकी साउथ की फिल्म आरआरआर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अभी हाल ही में फिल्म का ट्रेलव लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं। ऐसे में मीडिया ने समय का मौका उठाते हुए, आलिया से ऐसा सवाल पूछ लिया। जिससे वो शर्म से पानी पानी हो गई। आइये जानते हैं क्या था वो सवाल और आलिया ने क्या दिया जबाव।
दरअसल ये तो सब जानते हैं कि आलिया भट्ट का नाम जब से रणबीर कपूर से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अक्सर आलिया से रणबीर को लेकर सवाल पूछ ही लिया जाता है। आरआरआर ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस बार रिपोर्टर द्वारा आलिया भट्ट से ऐसा सवाल पूछ लिया गया, जिसे सुनकर आलिया शर्म से लाल हो गईं थीं।
पोर्टर ने सबके सामने आलिया से पूछ लिया कि फिल्म में R लेटर का इस्तेमाल किया गया है और R लेटर उनके लिए काफी लकी भी है और स्पेशल भी है? ये सवाल सुनते ही आलिया शर्म से लाल हो गईं और कुछ भी बोल नहीं पा रही थीं। हालांकि मुस्कराते हुए आलिया भट्ट ने इतना जरूर कहा कि R लेटर भी स्पेशल है और A भी।



