क्या मुश्किल है बीजेपी की राह इस बार

What is difficult for BJP this time

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ

बीजेपी का लोकसभा चुनाव के लिए चल रही तैयारियां चल रही है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह आसान नजर नहीं आ रही है।भारतीय जनता पार्टी युवा जोश की बदौलत आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है, लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के टेस्ट में फेल हो गए. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक थी. इसके समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने भाजयुमो के पदाधिकारियों से एक के बाद एक कई सवाल पूछे, लेकिन अधिकतर पदाधिकारी उन सवालों का जवाब नहीं दे पाए।

स्मृति ईरानी ने पूछा कि यूपी में कितने विश्वविद्यालय, कितने तकनीकी शिक्षण संस्थान और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी कितनी है? लेकिन पदाधिकारी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद स्मृति ईरानी ने मंगलवार के संस्करण में अखबारों की प्रमुख खबरों को लेकर सवाल किया तो भी पदाधिकारी चुप्पी साधे बैठ गए. इसी बीच एक पदाधिकारी ने कहा की अखबार पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया इसे लेकर स्मृति ईरानी ने जवाब दिया कि उन्होंने मंगलवार को मुंबई से लेकर लखनऊ तक कई कार्यक्रम में शामिल होने के बावजूद सभी अखबारों को पढ़ा है स्मृति ईरानी ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को अखबार पढ़ने की नसीहत दी।

Related Articles

Back to top button