ऊर्जामंत्री का बिल बकाया, कब कटेगी बिजली

सीएम से सांसद बेनीवाल ने किया सवाल

  • मंत्री के सरकारी आवास का 2 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के खिलाफ सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के सरकारी आवास पर 2,17,428 रुपये की बिजली बिल की बकाया राशि है। जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के दौरान बेनीवाल ने इस मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सीधे सवाल किया कि कब तक कट जाएगी लाइट? बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री को जयपुर के ज्योति नगर स्थित विधायक कॉलोनी में क्च-2 ब्लॉक के 401 और 402 नंबर के दो फ्लैट आवंटित हैं। इसके अलावा अस्पताल रोड पर भी उन्हें फ्लैट नंबर-4 आवंटित है।
सांसद ने कहा कि इन तीनों जगहों पर बिजली बिल बकाया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरकार ने उनके नागौर स्थित सांसद कार्यालय का बिजली कनेक्शन बकाया के चलते काट दिया और आवास को लेकर नोटिस भेजा, तो अब ऊर्जा मंत्री के आवास का कनेक्शन क्यों नहीं काटा जा रहा? सांसद बेनीवाल ने बताया कि जब मंत्री के तीनों फ्लैटों के बिजली बिल सरकारी खजाने से भरवाने का प्रस्ताव कोषागार को भेजा गया, तो उसे खारिज कर दिया गया। कोषागार ने स्पष्ट किया कि एक मंत्री के केवल एक आवास का बिजली बिल ही सरकार द्वारा वहन किया जा सकता है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के टेंडर जिस ठेकेदार को दिए गए, उससे ऊर्जा मंत्री ने मोटा कमीशन लिया है।

खींवसर विधायक पर भी लगाया नियमों के उल्लंघन का आरोप

उन्होंने खींवसर विधायक देवतराम डांगा और उनके परिजनों पर भी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीडीसी के बावजूद विभाग ने उनका बिजली कनेक्शन नहीं काटा और नियम विरुद्ध पुन: कनेक्शन दे दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खींवसर विधायक फसल बीमा योजना और अवैध खनन के मामलों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।रीट लेवल प्रथम घोटाले की सीबीआई जांच की मांग दोहराते हुए बेनीवाल ने कहा कि यदि निष्पक्ष जांच हो तो कांग्रेस के कई नेता जेल में होंगे। वहीं एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कोर्ट ने भी सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेत्री ज्योति मिर्धा पर आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा कि वे नागौर में अवैध बजरी खनन में लिप्त हैं।

Related Articles

Back to top button