कौन जयंत, कौन रालोद: रामगोपाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के चार दिन बाद ही सपा के राष्टï्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के तेवर बदल गए। उन्होंने लोकदल व सपा गठबंधन टूटने के प्रश्न पर कहा कि कौन सी रालोद? कौन जयंत चौधरी? गठबंधन के बारे में रालोद से ही मालूम करिए। प्रो. रामगोपाल सपा प्रदेश मुख्यालय में विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद जब बाहर निकले तभी पत्रकारों ने उनसे रालोद व जयंत चौधरी के पाला बदलने को लेकर प्रश्न किया था।
चार दिन पहले नौ फरवरी को जयन्त ने चौधरी ने चरण सिंह को भारत रत्न देने की प्रधानमंत्री की घोषणा पर सोशल मीडिया एक्स पर दिल जीत लिया लिखा था। छह वर्ष से सपा के साथी रहे रालोद के एनडीए में जाने पर अब प्रो. रामगोपाल ने कौन रालोद, कौन जयंत कहकर अपनी नाराजगी जता दी है। कांग्रेस के साथ गठबंधन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि टिकटों को लेकर मंथन हो चुका है। गठबंधन की सीटों पर समझौता लगभग अंतिम है। अब इस बाबत कोई और बैठक नहीं हो रही है।