विपक्षी बैठक से इतना डर, राहुल से क्यों घबराते हैं मोदी !
2024 में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कवायद में लगा है.. इसके लिए 23 जून को 15 विपक्षी दल बिहार की राजधानी पटना में एकत्र हुए थे और काफी देर तक मंथन चला था.. जिसके बाद सभी दलों ने 24 में एकसाथ चुनाव लड़ने और भाजपा को मिलकर हराने का संकल्प लिया था.. अब एक बार फिर विपक्ष एकता को लेकर अगली बैठक करने पर विचार कर रहा है..
विपक्षी एकता की अगली बैठक कांग्रेस की अगुवाई में 17-18 जुलाई को कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक के बेंगलूरू में होनी तय हुई है.. क्या है विपक्ष की आगे की रणनीति.. और भाजपा व साहेब को क्यों मची है इस विपक्षी एकता की बैठक से खलबली.. विस्तार से जानिए हमारी इस रिपोर्ट में..